
मैं चाहता हूँ --
ख़ुशी मुझे शक्ति दे !
ख़ुशी हमें सिखाता है,
जीवन का अर्थ क्या है !!
ख़ुशी- एक प्यारा एहसास,
एक कोमल चुम्बन !
एक सूरजमुखी -
जो जीवन को तकता है..
ख़ुशी- है सफलता की कुंजी,
जो तुम्हें हमेशा रखे ऊपर..
तुम- मेरी ख़ुशी हो..
जब मैं नाराज होता हूँ,
तुम मुझे मनाती हो...!
ख़ुशी नहीं है-
अपने जूनून को ख़त्म करने में,
ख़ुशी है -
किसी को पाने में...
जो तुम्हें प्यार दे ..!!
मुझे बस एक बात के लिए ख़ुशी है-
कि तुम हो !!
---*---
No comments:
Post a Comment