Sunday, 15 August 2010

१५ अगस्त


आज़ाद हुआ आज के दिन देश हमारा
इस वास्ते १५ अगस्त है जान से प्यारा
१५ अगस्त को हमें आज़ादी मिली थी
अंग्रेजी हुकूमत से हमें मुक्ति मिली थी
जिस दिन से लगा देश में जय हिंद का नारा
इस वास्ते १५ अगस्त है जान से प्यारा...!!!
-------------*----------------

No comments:

Post a Comment

"हक़...!!!"

 तुम जो अगर, मुझ पर प्यार से.... अपना एक हक़ जता दो  तो शायरी में जो मोहब्बत है,  उसे ज़िंदा कर दूँ....  हम तो तेरी याद में ही जी लेंगे ... तु...